आंख का सफेद होना और पाक लार

सहाबी हबीब बिन फुदैक कहीं जा रहे थे कि गलती से उनका पैर एक जहरीले सांप के अंडे पर पड़ गया और वह वहीं पिस गया और उसके जहर के असर से हजरत हबीब बिन फुदैक रज़ी अल्लाहु अन्हु की आंखें बिल्कुल सफेद हो गईं और दिखाई नहीं देने लगी। यह देख कर उन के पिता बहुत चिंतित हुए और उन्हें पवित्र पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की सेवा में ले गए। पूरी कहानी सुनने के बाद, हुजूर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने उनकी आँखों में अपना मुबारक लार डाला जिस से उन की आंखें फौरन रौशन हो गईं और उन्हें नजर आने लगा। बयान करने वाले ने कहा कि मैंने हज़रत हबीब को 80 वर्ष की आयु में देखा, आंखे तो बिल्कुल सफेद थीं मगर हुजुर की पाक लार की बरकत से नजर इतनी तेज थीं कि सुई में धागा डाल लेते थे। (दलाएल नुबुवह पृ0 167)

https://youtu.be/a1bmiu-bYtI

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने